बलौदाबाजार: —स्कूल शिक्षा विभाग, बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वावधान में दिनांक 16 जून 2025, सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से अंबेडकर चौक स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालकों के शैक्षिक जीवन की शुरुआत को उत्सवमय और प्रेरणादायी बनाने हेतु आयोजित किया जा रहा है।इस महत्वपूर्ण अवसर पर टंकराम वर्मा, केबिनेट मंत्री (खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, छत्तीसगढ़ शासन) मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजमोहन अग्रवाल, सांसद (रायपुर लोकसभा क्षेत्र) करेंगे।कार्यक्रम में विभिन्न विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति भी देखने को मिलेगी, जिनमें कमलेश जांगड़े (सांसद, जांजगीर-चांपा), इन्द्र साव (विधायक, भाटापारा), गौरीशंकर अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा), शिवरतन शर्मा (पूर्व विधायक, भाटापारा), संदीप साहू (विधायक, कसडोल), सनम जांगड़े (पूर्व विधायक, बिलाईगढ़), आकांक्षा गोलू जायसवाल (अध्यक्ष, जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा), अशोक जैन, प्रमोद शर्मा (पूर्व विधायक, बलौदाबाजार एवं अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार), लक्ष्मी बघेल, सुलोचना यादव (पूर्व विधायक, बलौदाबाजार एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार), आनंद यादव (जिला अध्यक्ष), पवन साहू (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा), एवं विजय केसरवानी (प्रदेश उपाध्यक्ष, भारत स्काउट एवं गाइड) शामिल रहेंगे।यह आयोजन न केवल छात्र-छात्राओं को स्कूल जीवन के प्रति प्रेरित करेगा, बल्कि शिक्षा के प्रति जनसमुदाय में सकारात्मक संदेश का प्रसार भी करेगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं और जिलेभर के शिक्षक, पालक, विद्यार्थी तथा स्थानीय नागरिक बड़ी उत्सुकता से इस आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।स्कूल शिक्षा विभाग, बलौदाबाजार-भाटापारा ने सभी शिक्षाप्रेमी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।