बलौदाबाज़ार। साहू समाज भवानीपुर परीक्षेत्र के तत्वाधान में सोमवार को ग्राम भवानीपुर में संत माता कर्मा जयंती, कर्मा माता मूर्ति स्थापना एवं साहू भवन का जीर्णोद्धार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई।
प्रमुख अतिथि सुनील साहू , अध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार रहे। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं भक्त माता कर्मा की विधिवत पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना की गई। तत्पश्चात सभी अतिथियों का साल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल के करकमलों से सामाजिक भवन का जीर्णोद्धार भी सम्पन्न हुआ।
समाजिकजनों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि संत माता कर्मा देवी सेवा, त्याग, भक्ति और समर्पण की देवी हैं। परम साध्वी भक्त शिरोमणी मां कर्मा देवी सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी है ।उन्होंने कहा कि हम सभी को समाज से ही प्रेरणा मिलती हैं, समाज की आदर्श जीवन स्थापित करने में मुख्य भूमिका रहती है, समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता हैं। हमारा साहू समाज हमेशा ही सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय रहा हैं। आप सभी सामाजिक समरसता बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियॉ को समाज में अच्छा वातावरण मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समाज में राजनीति न कर समाज के विकास में बढ़ावा देवे। समाज के व्यक्ति का सहज और सरल होकर कार्य करें। समाज के हर व्यक्ति की मदद करें। बच्चों को अच्छे संस्कार दें।उन्होंने युवा वर्ग को अपनी महान हस्तियों के व्यक्तित्व को न भूलने, उनके बताए रास्तों का अनुसरण और सामाजिक समरसता को बरकरार रखे।
भक्ति और समर्पण की सीख देती है मां कर्मा – सुनील साहू
जिला साहू संघ बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने भी समाज को संबोधित कर संत माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, समाज को जोड़ने, समरसता और भाईचारे का वातावरण बनाकर संगठन व समाज के विकास करने की बात कही। साथ ही उन्होंने भक्त माता कर्मा के जीवनचरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता कर्मा ने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोहित साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पलारी पुनीत राम साहू सलाहकार जिला साहू संघ कल्पना साहू सदस्य जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ वीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष तहशील साहू संघ पलारी मिथलेश मुकेश साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पलारी गणपत साहू अध्यक्ष साहू समाज दतान क्षेत्र सीताराम साहू अध्यक्ष रोहासी परीक्षेत्र मनहरण साहू अध्यक्ष भवानीपुर परीक्षेत्र गोपी साहू अध्यक्ष नगर साहू पलारी थानु राम साहू संरक्षक भूखन साहू तेजराम साहू नारायण प्रसाद निषाद सरपंच ग्राम पंचायत भवानीपुर मुकेश साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ जयराम साहू संयुक्त सचिव कृपाराम साहू संयुक्त सचिव केशव राम साहू मीडिया प्रभारी जिला साहू संघ प्रेम लाल साहू उपाध्यक्ष भवानीपुर श्रीमती शारदा साहू उपाध्यक्ष संतराम साहू संरक्षक सीताराम साहू पूरन लाल साहू डोमार साहू महेंद्र साहू सचिव तहसील साहू संघ गीता साहू उपाध्यक्ष रोहासी परीक्षेत्र अर्जुन साहू सचिव रोहासी परीक्षेत्र सावित्री साहू उपाध्यक्ष दतान क्षेत्र डोमार साहू वेदराम साहू कौशलेश किशोर साहू देवेंद्र साहू कोषाध्यक्ष साहू छात्रावास समिति बलोदाबाजार नंदनी साहू लेख राम साहू अरुण साहू जगदीश साहू अलख राम साहू धनेश्वरी साहू केवरा साहू चूड़ामणि साहू संजू साहू मीडिया प्रभारी मदन साहू चिंता राम साहू देवलाल साहू कुंदन लाल साहू बलदाऊ साहू परस साहू एवं बड़ी संख्या में साहू समाज के नाग्रिकगण उपस्थित रहे।