भाटापारा:_ नवीन पुलिस थाना हथबंद परिसर में दीपक कुमार झा पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने
फास्टेल पाम के 10 पौधे का पौधा रोपण किया। नए थाना परिसर में सौंदर्यीकरण हेतु प्लानिंग के तहत किए गए वृक्षारोपण में आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा, प्रमोद कुमार सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी पुलिस थाना हथबंद, बाबूलाल शुक्ला,छत्रपाल सिंह बघेल उपसरपंच सकरी, आनंदपाल, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश साहू प्रधान आरक्षक अश्वनी वर्मा, युगल किशोर साहू भालचंद्र ध्रुव, तेजराम ध्रुव, सत्यप्रकाश पैकरा, टेकराम सिरमोर आरक्षक हरीश कुमार जगत, नंदकुमार वर्मा भरत बंजारे चंद्रकांत कुर्रे, कमलेश बर्मन गोविंद साहू, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे ।वृक्षारोपण के समय खूब बारिश भी हुई और पुलिस अधीक्षक ने पानी में भीगते हुए बारिश में पौधे वृक्षारोपण किए । विदित हो पर्यावरण प्रेमी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह जिस जिस थाना में प्रभारी रहे वहा की आबू हवा को थंडकता देने पौधो को पेड़ में तब्दील करने का काफी सराहनीय कार्य किया है।जिला का यातायात थाना का परिसर भी उनकी ही देन है जिन्होंने उसको सुंदर बनाने में काफी मेहनत की। उप सरपंच छत्रपाल सिंह ने अपनी ओर से थाना में पौधा लगाने को दिया।