भाटापारा। खमरिया स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 6 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024 तक भव्य एडवेंचर्स कैंप का आयोजन कराया गया।
जिसमें लगभग 100 विद्यार्थी और अभिभावकों ने भाग लिया।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी बलौदाबाजार जिले का पहला ऐसा विद्यालय है, जहाँ इस प्रकार के कैम्प का आयोजन किया गया। इस एडवेंचर कैम्प में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के साथ-साथ अन्य विद्यार्थी एवं अभिभावक भी रजिस्ट्रेशन करा कर हिस्सा लिये और
यह एक प्रकार का अपूर्व अनुभव है। नैनीताल, देहरादून उत्तराखंड से आई प्रशिक्षित टीम कई प्रकार के साहसिक कारनामों वाले खेल के माध्यम से शारीरिक, बौद्धिक एवं साहसिक क्षमता को मज़बूत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश पोपट की अगुवाई में इस प्रकार के बृहद कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि “विद्यालय में समय-समय पर इस तरह के आवेदन का होना बहुत ही अनिवार्य होता है। इससे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि करने में समर्थ होते हैं और जीवन में आने वाली प्रत्येक चुनौतियों का सामना करने जैसी विद्या में पारंगत रहते हैं। एडवेंचर में जहाँ एक और डीडब्ल्यूपीएस के विद्यार्थी सहित जिले के अन्य कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं अभिभावक और शिक्षक भी पीछे नहीं रहे। 2 दिन और एक रात के इस एडवेंचरस कैंप में प्रतिभागी सभी विद्यार्थी रात में विद्यालय प्रांगण में ही रुके, कैंप फायर के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी भी किया। प्रतिभागियों के खान-पान व ठहरने की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी।