बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने आज प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कामकाम की विस्तृत समीक्षा की है। बैठक में व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति ओडीएफ प्लस मॉडल,सेट निर्माण,सामुदायिक शौचालय निर्माण जैसे कार्य शामिल थे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा भी किया गया वॉटर एड से टेक्निकल सपोर्ट के लिए हर्ष मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत सकरी के एफएसटीपी का निरीक्षण कर 10 दिवस के भीतर एफएसटीपी को पूर्ण करने का निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। उक्त बैठक में जिला समन्वय,तकनीकी सहायक, एसबीएम बीसी,आवास बीसी,एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के सब इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इस दौरान उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर,ईई आरई एस आर आर महिलांगे
एपीओ नरेगा के के साहू,एपीओ एसबीएम मुरली कांत यदु सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।