बेमेतरा जिले के ग्राम पड़कीडीह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह (IAS )एवम् राजस्व विभाग की टीम के द्वारा ग्राम के गोविंद साहू के द्वारा की गई अवैध तरीक़े से रेत ,गिट्टी के भंडारण पर कार्यवाही करते ज़ब्त कर सरपंच ग्राम पंचायत मरका को सुपुर्द किया गया।
और आगे कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किये गए ,वही कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख हल्का पटवारी कुंदनसिंह पटवारीगण विजेंद्र वर्मा मेघनाथ वर्मा अभिषेक माली उपस्थित रहे.…।