कसडोल। संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमनी एवं धौराभाठा में 21 लाख 50 हजार रुपये के सामुदायिक भवन, सामाजिक भवन एवं स्कूल आहाता निर्माण कार्यों का आज बुधवार को लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम धौराभाठा में 10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन एवं ग्राम पंचायत धमनी में 6.50 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं 5 लाख के लागत से बनने वाले स्कूल आहाता निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर समाज को भवन एवं भूमि उपलब्ध कराई गई है। ग्रामवासियों की बहु प्रतीक्षित मांग को आज पूरा कर दिया गया है। अब सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सामाजिक भवन उपलब्ध होगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अन्नदाता किसान संपन्न एवं खुशहाल हैं, किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं। न्याय योजनाओं के जरिए किसान, पशुपालक एवं मजदूरों की जेब में पैसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ कियाहै, इससे किसानों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि देश भर में अभी भूपेश मॉडल भरोसे मॉडल की चर्चा है। किसानों को मुख्यमंत्री पर भरोसा है। वे लगातार छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। वे किसानों की बुलंद आवाज तथा उनके ब्रांड एम्बेसडर हैं।
विधायक शकुन्तला साहू ने आगे कहा कि कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पटेल, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की गई है। राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना नगरीय क्षेत्रों में भी प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में प्रत्येक ब्लॉक में दो जगहों पर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। गांव में ही युवाओं के लिए रीपा केन्द्रों में बिजली, पानी, शेड, एप्रोज रोड एवं अन्य व्यवस्था की जा रही है। विधायक सुश्री साहू ने कहा कि सी-मार्ट के माध्यम से स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों की बिक्री की जा रही हैं। जनसामान्य को सस्ती कीमत पर दवाई उपलब्ध कराने के लिए धन्वंतरी मेडिकल स्टोर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के निःशुल्क ईलाज के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक योजना, एवं युवा मितान क्लब जैसी योजना से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ ही प्राकृतिक गोबर पेंट बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 25 हजार रूपए से राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है जिसके माध्यम से गरीब बच्चों का अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस के सरकार बनाने की अपील की एवं विकास कार्यों के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड एवं अति विशिष्ट अतिथि खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने भी संबोधित कर कहा कि छत्तीसगढ़ में भुपेश बघेल की सरकार एवं कसडोल विधानसभा में स्थानीय विधायक शकुन्तला साहू बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में कसडोल विधानसभा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में प्रचंड मतों से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी बलौदाबाज़ार गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस श्रीमती राधिका बिहस कलिहारी जनपद सदस्य पलारी घनश्याम वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सेवा दल नन्देश्वर साहू उपसरपंच रोहंसी भागचंद कलिहारी मिनेंद्र यादव उपसरपंच धमनी बिहस कलिहारी जनपद सदस्य प्रतिनिधि टुलेश साहू मोहित साहू अध्यक्ष साहू समाज गोपाल साहू पुरन सिंह श्रेय लालसिंग यदु कुंवर सिंग साहू शत्रुहन पैकरा रामकिशन निर्मलकर लेङ्गूराम साहू सुर्सरी चौहान प्रमबाई यदु कुमारी बाई साहू दीनदयाल कन्नौजे सचिव मंच संचालक रामनारायण यादव ग्राम धौराभाठा से भोजराम साहू खेलावन साहू उपसरपंच चिंताराम साहु बैशाखू राम साहू पिलाराम साहू गोपाल साहू डा उभयराम साहू मंच संचालक छेदुराम साहू धनेश राम साहू उत्तम साहू नर्सिंग साहू शोभाराम साहू पंचराम सेन तेजराम साहू अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब सोमनाथ वर्मा हठियारीन बाई साहू बिटावन साहू पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।