बेमेतरा। राजस्व विभाग की टीम ने एसडीएम के निर्देश पर ग्राम बहेरा के बांधा में मुरूम के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी व दो हाईवा को जप्त किया है जब तुम मशीन में वाहनों को बेमेतरा सिटी कोतवाली में खड़ा किया गया है वही वाहन ग्राम बहेरा निवासी गोकुल साहू का है उल्लेखनीय है कि आर्थिक हितों के फेर में ग्रामीण क्षेत्र में जलाशयों के अवैध खनन का खेल बड़े पैमाने पर जारी है। इसमें ग्राम सरपंच संबंधित विभाग के अधिकारी व खनन माफिया शामिल है जो बड़े पैमाने पर गांव के तालाब का खनन कर मुरम का परिवहन कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में शासन को मिलने वाले राजस्व के नुकसान के साथ में तालाब को बर्बाद किया जा रहा है ग्राम बहेरा के ग्रामीणों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में नयाब तहसीलदार नीलम पिस्ता राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
वहीं खनिज विभाग की बहाने बाजी रेवेन्यू विभाग ने की कार्रवाई, वही ग्रामीणों ने बताया कि कार्रवाई को लेकर बेमेतरा कलेक्टर एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी हर बार की तरह इस बार भी रेवेन्यू विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से जेसीबी वह हाईवा को जप्त किया गया है खनिज विभाग के अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करते वही कार्रवाई को लेकर इस तरह की बहाने बाजी की जाती है, जबकि रेवेन्यू विभाग के द्वारा अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है ऐसी स्थिति में खनिज विभाग के अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वही खनन कर जलाशय के कैचमेंट एरिया को भी बर्बाद कर रहे हैं,ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से गांव में के जलाशय का अवैध खनन जारी है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद खनन करता के कर्मी अनुमति से संबंधित कोई भी दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे गांव के जलाशय के कैचमेंट एरिया का खनन कर मुरम का परिवहन किया जा रहा था जलभराव के क्षेत्र के खनन से ग्रामीणों में खासी नाराजगी थी बार-बार मनाही के बावजूद संबंधित खनन करता मनमानी पर उतारू था, और दबंगई करते हुए जलाशय का अवैध खनन कर रहा था।