सिमगा, भाटापारा, और नांदघाट के 5 मंदिरों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 60 हजार 500 रुपये के नगद और सोने चांदी के आभूषण बरामद, मंदिरों में चोरी करने का ऐसा जुनून की आरोपी योगेश मसीह सायकल से आता था चोरी करने,,,भाटापारा, सिमगा और नांदघाट थाना अंतर्गत का मामला

KNM24.. सिमगा, भाटापारा, नांदघाट के 5 मंदिरों में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार,,,,मंदिर में चोरी करने का ऐसा जुनून की बिलासपुर के परसदा ग्राम से चोरी करने सायकल चलाकर आता था आरोपी योगेश मसीह, भाटापारा, सिमगा और बेमेतरा क्षेत्र के मंदिरों में चोरी करने,,,,,सिमगा के ग्राम तरपोंगा, भाटापारा के ग्रामीण में तरेंगा, पेंड्री और भाटापारा शहर में वृंदावन कॉलोनी श्री जीण माता मंदिर और बेमेतरा जिला के टेमरी के मंदिरों में चोरी के वारदात को दे चुका है अंजाम,,,,,,दानपेटियों का ताला तोड़कर नगद और भगवान की मूर्तियों में लगे सोने-चांदी के आभूषण, लगभग 80 हजार की कर चुका है चोरी,,,,पुलिस ने मामले में सोने-चांदी के जेवरात और नगद 4500 सहित 60 हजार 500 की बरामदी की गई

,,,,भाटापारा ग्रामीण थाना, शहर थाना और नांदघाट थाना अंतर्गत का मामला,,,,,,,इससे पहले बिलासपुर में सायकल से घूम-घूमकर मंदिरों में करता था चोरी, योगेश मशीह के नाम पर चोरी के 10 मामले पूर्व में है














