बलौदाबाजार,30 अप्रैल 2023 /प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रविवार को राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राशि का अंतरण किया गया। इस योजनान्तर्गत प्रदेश में लगभग एक लाख 27 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए,इसमें आज लगभग 67 हजार 265 पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया गया।
जिसके तहत जिले के 2704 पात्र युवाओं को राशि हस्तांतरण का लाभ आज से मिला है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विभिन्न जिलों के पात्र हितग्राहियों से चर्चा की और कहा कि सबसे ज्यादा खुशी तब होगी जब सभी हितग्राही युवाओं को जल्द रोजगार प्राप्त हो,इन युवाओं को उनकी रुचि के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। जिससे ये सभी युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के लिए त्वरित अमल कर वादा पूरा किया है। उन्होंने सभी युवाओं को जल्द रोजगार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। सँयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,तेजराम साहू,रूपेश ठाकुर संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत सहित जिले लाभर्थी बेरोजगार युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं की भविष्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्णय लेकर एक सप्ताह के भीतर पोर्टल तैयार कर बेरोजगारी भत्ता देने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तैयारी की गई। इस बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से युवाओं को शिक्षा में सहयोग मिलेगा और उनके आत्मविश्वास प्रोत्साहन हेतु बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया गया। प्रदेश के युवाओं को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया को सरलीकरण किया गया ताकि पात्र बेरोजगारों को योजना का लाभ मिल सके.बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है और पोर्टल सभी दिनों के लिए 24 घंटे खुला है,आवेदक इस पोर्टल पर अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आवेदन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में आए पात्र बेरोजगार युवा इस योजना से काफी खुश है,
जिले के ग्राम गिर्रा से आए बीए तृतीय वर्ष की छात्रा देवकुमारी साहू ने कहा कि इस योजना के माध्यम से पढ़ाई में काफी सुविधा होगी। वही रसेड़ा के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र बिजेंद्र चंदेल ने कहा कि योजना से शिक्षा में काफी मदद होगी कसडोल की एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा संतोषी साहू ने कहा की घर की परिस्थिति को देखते हुए बेरोजगारी भत्ता योजना से शिक्षा में काफी सहयोग मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया गया था। योजना के तहत अब तक 70 हजार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है। बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर पूरे प्रदेश भर में अबतक एक लाख 27 हजार लोगों द्वारा आवेदन किया जा चुका है। जिले में अब तक 4999 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से 2704 स्वीकृत किए गये है।