बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता को आईएसीपी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है, एसपी भावना गुप्ता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस बन गई है उन्हें प्रतिष्ठित 40 अंदर 40 के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जो हर साल दुनिया भर में पुलिस सेवा में 40 लीडर को दिया जाता है, बता दे की सरगुजा और सूरजपुर में पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम करने के दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए “हिम्मत” प्रोग्राम चलाया था इसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए साथ-साथ उन्होंने हिम्मत पैदा करने भी था, ताकि वह अपनी आत्मरक्षा खुद कर सके इसके साथ ही बेमेतरा में प्रदुष्ट होने के बाद एसपी भावना गुप्ता ने समाधान हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से कोई भी अपनी शिकायत उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में भेज सकता है, शिकायत भेजने वाले का नाम भी गोपनी रखने के निर्देश दिए गए हैं, उसे लेकर लोगों में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है और वह बेहिचक अपनी शिकायतों को इस ग्रुप में पोस्ट करते हैं इसलिए उसे लेकर उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया था जिसके तहत आदिवासी क्षेत्र के लगभग 2000 से अधिक लड़कियों को प्रशिक्षित भी किया गया था.
एसपी के इसी उत्कृष्ट कार्य को ध्यान में रखते हुए 40 अंदर 40 आईपीएस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार में उन्हें सम्मानित किया गया है। दुनिया भर में कुछ हटकर और सर्वश्रेष्ठ कम करने वाले 40 आईपीएस को यह पुरस्कार दिया जाता है आईपीएस भावना गुप्ता से पहले आईएसीपी अवार्ड आईपीएस आरिफ शेख और संतोष सिंह को भी मिल चुका है।