डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
दाढ़ी- बेमेतरा जिले का एक मात्र डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया था,वही आज बहुत से छात्र -छात्रों ने अपने प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिका बन कर विद्यालय पहुँचे व आज विशेष प्राथना सभा का आयोजन किया गया साथ ही छात्रा-छात्रों ने शिक्षक शिक्षिका बनकर पुरे दिन आज कक्षा संचालन किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र में माल्यर्पण कर, दिप प्रज्वलित, गायत्री मंत्र, व डी ए वी गान के साथ ,कार्यक्रम का शुभारंभ किया , ततपश्चात प्राचार्य पी एल जायसवाल व सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ को फूल व गुलदस्ता देकर स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किए उसके बाद संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल व सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटे, इस शुभ मौके पर जायसवाल ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहे हैं और आज भी यह कायम है।
शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने व आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही डी ए वी संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्र -छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी बने थे। उन्हें भारत रत्न से भी समान्नित किया था। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। व इस अवसर पर कक्षा 9 वी से 12 तक के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। संगीत शिक्षक के साथ मिलकर कक्षा आठवी के छात्र छात्राओं ने गुरु भक्ति पर सुन्दर संगीत प्रस्तुत किया। साथ ही शिक्षकों के लिए भी अनेक खेलों का आयोजन किया गया था,संस्था के प्राचार्य पी. एल. जायसवाल सहित विद्यालय के शिक्षक ललित देवांगन, अखिलेश कुमार, राहुल पटेल, निशू गुप्ता, गोविंद प्रसाद, ज्ञानेश्वर साहू, प्रियंका सिंह, लीना ठाकुर,अनिल कुमार, कैलाश सिंह, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन, राजा तन्तुवे, लक्ष्मी सिंह, मनीषा सोनी,सविता साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, रीतिका साहू,छोटू राम साहू ,आरती धीवर, सुकदेव, विजय नरेश, गीता आदि सभी उपस्थित रहे।