रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की बहुप्रतीक्षित चुनाव प्रक्रिया रविवार को सम्पन्न हुआ। प्रदेश साहू संघ द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महिला/पुरुष, संगठन सचिव एवं संयुक्त सचिव के पद पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किया गया था।
रविवार को टिकरापारा रायपुर स्थित साहू सदन में निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 12 लोगों ने नामांकन भरा था। इसी तरह अन्य सभी पदों पर भी एक से ज्यादा लोगों ने नामांकन दाखिल किया था।
समन्वय समिति द्वारा नामांकन दाखिल करने वाले सभी अभ्यर्थियों से रायशुमारी के बाद सभी पदों पर आम सहमति बनी और सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ ।
जिसमें अध्यक्ष – डॉ. नीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष – तिलक राम साहू(बिलासपुर), सत्यप्रकाश साहू (रायपुर), , श्रीमती साधना साहू (रायपुर), संगठन सचिव – डॉ. सुनील साहू (धमधा), संगठन सचिव – श्रीमती चंद्रवती साहू (महिला) रायपुर, संयुक्त सचिव – श्रीमती बीना साहू दंतेवाड़ा, (महिला)संयुक्त सचिव – प्रदीप साहू (रायपुर) को चुना गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के वरिष्ठजनो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं ।