रायपुर। सरल, सहज एवं मृदुभाषी के नाम से पहचानें जाने वाले भाटापारा के लोकप्रिय विधायक इंद्र साव का जन्मदिन 58 वां जन्मदिन खास रहा ।

17 मार्च 2025 सोमवार को विधानसभा सत्र पहुँचते ही परिचितों एवं वि.स. के कर्मचारी व अधिकारियों ने बधाई देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट की।
विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के पश्चात् विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने से इन्द्र साव को जन्मदिन की शुभकामना एवं उज्जवल् भविष्य की कामना करते हुए दीर्घायु होने का आर्शीवाद दिया।

भोजनकाल में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महत एवं समस्त कांग्रेसी विधायकों ने केक काटकर ,हर्षो उल्लास से इन्द्र साव का जन्मदिन मनाया व दीर्घ सेवाकाल हेतु शुभकामनाएँ दी ।
विधायक साव ने भाव विभोर होते हुए कार्यक्रम के आयोजन हेतु सबको धन्यवाद दिया व स्नेह व आशीर्वाद सदा बनाये रखने, आग्रह किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के समस्त विधायकगण उपस्थित रहे।














