नवप्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर किया गया अभिनन्दन..
10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले 5 छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान..
सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत 50 छात्राओं क़ो वितरित की गई सायकिल..
बलौदाबाजार: 16 जून 2025/ शैक्षणिक सत्र 2025- 26 अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव का जिला स्तरीय समारोह राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सोमवार क़ो जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ। अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती एवं भारतमाता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्रों क़ो तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर अभिनन्दन किया गया। साथ ही पाठ्यपुस्तक, गणवेश, बस्ता, टाई बेल्ट, कम्पास बॉक्स का वितरण भी किया गया।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सभी नवप्रवेशी बच्चों क़ो शुभकामनायें देते हुए कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह हमशा बने रहना चाहिए।सफल होने के लिए अपनी पूरी क्षमता क़ो सही दिशा में लगाएं। निष्ठा और लगन के साथ मेहनत करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिले में 10 वीं और 12 वी का उत्कृष्ट परिणाम रहा जिसमें 5 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया। उन्होंने कहा कि भले ही माता पिता बच्चों का पालन पोषण व जरूरतों क़ो पूरा करते है लेकिन सही दिशा, दशा और व्यक्तित्व का निर्माण स्कूल में ही होता है। भविष्य संवारने के लिए वर्तमान में मेहनत करना जरुरी है।
जंजागीर -चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि जीवन में सफल होने व मंजिल प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। ईमानदारी से मेहनत करें और भविष्य उज्ज्वल बनाएं। वर्तमान में सोशल मीडिया का दौर चल रहा है जिसके दुष्प्रभाव से बचना है। केवल पढ़ाई के लिए इसका उपयोग करें।
कार्यक्रम क़ो नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने भी सम्बोधित किया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 16 जून 2025 से जिले के सभी स्कूल खुल गये है और जिले में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। जिले के 1806 स्कूलों में लगभग 24755 विद्यार्थी अध्ययन करेंगे। आरटीई के तहत 2134 सीट के विरुद्ध 1687 बच्चों का निःशुल्क प्रवेश हुआ है। पिछले वर्ष 10 वीं एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा क़ा परिणाम अभूतपूर्व रहा। युक्तियुक्तकरण से 7 शिक्षकविहीन एवं 82 एकल शिक्षकीय शालाओं में शिक्षकों का पदांकन किया गया है।
कार्यक्रम में गत वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले 5 छात्र -छात्राओं क़ो अतिथियों के द्वारा सम्मनित किया गया जिसमें कक्षा 12 में हिमेन्द्र कुमार यादव एवं लूभी साहु , कक्षा 10 वीं में दिव्यांश देवांगन, कंचनबाला गेंन्ड्रे एवं साक्षी अग्रवाल शामिल हैं।इसके साथ ही सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 50 छात्राओं क़ो सायकिल वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन साहु, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, उपाध्यक्ष सुमन वर्मा, पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े, लक्ष्मी बघेल, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।