बलौदाबाजार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए श्रीमती आकांक्षा जायसवाल एवं उपाध्यक्ष के लिए पवन साहु ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए केवल एक -एक उम्मीदवार के द्वारा नामांकन दाखिल करने एवं दाखिल नामांकन पत्र विधिमान्य पाए जाने पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती आकांक्षा जायसवाल एवं उपाध्यक्ष पद हेतु श्री पवन साहु को पीठासीन अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।