बेमेतरा के पिकारी वार्ड में 30 फीट के लगभग बने होल्डिंग बोर्ड गिरे -बोर्ड गिरने से जान मान की नहीं हुई है हनी बाल-बाल बचे वहां से जा रहे बाइक सवार एवं वाहन ऐसे लगभग बेमेतरा में 10 से 12 जगह चौक पर लगी हुई बड़ी-बड़ी होल्डिंग बोर्ड जो कुछ ही दिन पूर्व लगे है और आज हल्की सी बारिश और हवा से उखड़ कर जमीन पर आ गिरे।