भाटापारा नगर की तरेंगा रोड स्थित वृन्दावन कालोनी नगर पालिका के वार्ड क्र.08 परशुराम वार्ड में स्थित है, कॉलोनी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनी ने बताया की विगत 10 साल से नगर पालिका के अस्तित्व में हैं जिसमे 102. मकान निर्मित एवं लगभग 600 लोग इस कालोनी में निवासरत है। और सभी कालोनीवासियो द्वारा विगत 10 वर्षों से नगर पालिका को सम्पत्तिकर दिया जाता रहा है।
सभी कालोनीवासियो के द्वारा चंदा करके सड़क बत्ती, साफ-सफाई, स्वीपर, चौकीदार एवं पानी पंपो के बिल अदा करते आ रहे है। नगर पालिका द्वारा तो टैक्स वसुला जा रहा है पर सुविधा के नाम पर कालोनीवासियो का कोई भी सुविधा नगर पालिका के द्वारा 10 वर्षों से नही दी जा रही है किन्तु नगर पालिका को सभी दस्तावेज देय ड्राप्ट अंश राशि एवं गाईड लाईन उपलब्ध कराने के बाद टालमटोल किया जा रहा है नगर पालिका के इंजीनियर के द्वारा कालोनी का अवलोकन भी किया जा चुका है। सभी आवश्यक निर्माण जैसे सड़क, नाली, ट्रान्सफार्मर, खेल का मैदान, बिजली के खम्भे, मोटर पंप नगर पालिका के इंजीनियर के द्वारा स सब सही पाया गया है,
उपरोक्त सभी मदों को एवं सभी कालोनीवासियों के जनहित को ध्यान में रखते हुए कालोनी का अधिग्रहण नगर पालिका के द्वारा अतिशीघ्र किया जाना आवश्यक है।
अतःसमस्त वृन्दावन कालोनी वासी पुनः माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को जनहित के लिए हमारी उपरोक्त समस्या का निराकरण अतिशीघ्र करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है