*गर्मी बढ़ने से उल्टी दस्त के बढ़े मरीज,डॉक्टरों की टीम को सतर्क रहने के दिए निर्देश*
बलौदाबाजार,10 मई 2023/कलेक्टर चंदन कुमार ने आज सुबह ओपीडी के समय जिला हॉस्पिटल में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती हुए मरीजों एवं चेकअप कराने आये मरीज़ो से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना।
भर्ती हुए मरीज ग्राम डमरू निवासी 15 वर्षीय बालिका मीनाक्षी से कलेक्टर ने पूछा कि कब से भर्ती हो एवं खाना मिलता है कि नही जिस पर उसने जवाब देते हुए बताया कि 3 दिनों से भर्ती हु मेरा कान का ऑपरेशन हुआ है। समय पर खाना मिलता है। इसी तरह ग्राम पहन्दा से आये मरीज शकुंतला वर्मा अपने बेटी को एनीमिया के चलते भर्ती किया है। कलेक्टर ने मरीज के परिजनों से पूछा की यहां की व्यवस्था ठीक है? डॉक्टर आते है चेकअप करनें की नहीं। जिस पर श्रीमती वर्मा ने बताया कि समय समय मे डॉक्टर भी नियमित रूप से निरीक्षण करनें आते है एवं हम लोगों को हॉस्पिटल में नियमित रूप से भोजन मिलता है। निरीक्षण के दौरान उल्टी दस्त के मरीज भी मिले जिस पर कलेक्टर ने सभी डॉक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सीएचएमओ को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने एवं निचले के अमले को सक्रीय करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने इस दौरान ओपीडी,मेडिकल स्टोर,आपात कालीन वार्ड,मेल वार्ड,आयुष विंग,स्टोर, फिजियोथेरेपी,नेत्र वार्ड,हमर लैब,ब्लड बैंक,आरटीपीसीआर लैब,एमसीएच सहित अन्य कक्षो का भी मुयाना किया। उन्होंने हॉस्पिटल मे संचालित डायलिसिस यूनिट एवं सिटी स्कैन मशीन का भी अवलोकन किया। उन्होंने पब्लिक टायलेट में घुसकर सफाई का भी जायजा लिया। जिस पर उन्होंने और अधिक सुधार करनें के निर्देश सिविल सर्जन को दिए है।कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने इस पूरे निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की प्रशंसा भी की है। इसके साथ ही कलेक्टर ने लिफ्ट लगाने की प्रकिया को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, सीएचएमओ डॉ एम पी महिश्वर, सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी, डीपीएम अनुपमा तिवारी,हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ स्वाति यदु सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।