भाटापारा। नगर साहू समाज भाटापारा द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन साहू छात्रावास भवन, दानवीर भामाशाह चौक, परशुराम वार्ड, भाटापारा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाजिक एकता, संगठन सुदृढ़ीकरण एवं आगामी योजनाओं पर सारगर्भित चर्चा की गई। साथ ही आगामी समय में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
समारोह में जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार-भाटापारा सुनील साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ बलौदाबाजार पारसमणी साहू तथा संगठन सचिव तहसील साहू संघ बलौदाबाजार विष्णु साहू (पूर्व सैनिक), जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रवि साहू की उपस्थिति रही।
जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने नगर साहू समाज के जन-कल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए समाज एवं युवाओं में नशामुक्ति जागरूकता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया एवं आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम को भाटापारा नगर में कराए जाने की बात कहीं। नगर अध्यक्ष राजेश साहू ने समाजिक विषयों, सुझावों एवं शिकायतों को सोशल मीडिया के बजाय प्रत्यक्ष बैठकों में रखने को समयबद्ध एवं न्यायसंगत निराकरण के लिए आवश्यक बताया और संगठनात्मक सहयोग एवं समन्वय पर जोर देते हुए जल्द ही अपने कार्यकारिणी विस्तार करने की जानकारी समाजजनों को दी। कार्यक्रम का सफल संचालन जीत नारायण साव ने किया।
समारोह में नीरादेवी साहू (उपाध्यक्ष), मनहरण (लाला) साहू (उपाध्यक्ष), तिलक साहू (संगठन सचिव), मुकेश साहू (अंकेक्षक), अमृत साहू (मीडिया प्रभारी), चंद्रप्रकाश साहू, नभ नारायण साहू, डॉ.वीणा साहू, कल्याणी साहू, इन्द्राणी साहू, कमला साहू, राजलक्ष्मी साहू, वार्ड प्रमुख के रूप में कांति साहू, प्रेम साहू, खिलावन साहू, कामता साहू, यामिनी साहू, कामना साहू, राजेश्वरी साहू, गायत्री साहू, विकास साहू, लालू साहू,पिलाराम साहू, सहित वार्ड प्रमुखों एवं स्वजातीय जनों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में स्वजातीय पार्षदों संध्या साहू (सुभाष वार्ड), ठाकुरराम साहू (नयागंज वार्ड), सतीश साहू (नयापारा वार्ड) तथा लिकेश साहू (प्रतिनिधि, धुरंधर वार्ड) ने विशेष सहभागिता दर्ज की।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं स्वजातीय जनों के प्रति आभार नगर साहू समाज भाटापारा के सह सचिव जीत नारायण साव द्वारा व्यक्त किया गया।













