भाटापारा। नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ एवं मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग भाटापारा को ज्ञापन सौंपा गया।ग्राम-लोहारीडीह, विकासखंड बोड़ला, जिला-कवर्धा में साहू समाज के युवक प्रशांत साहू के पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के संबंध में नगर साहू समाज भाटापारा द्वारा निम्न निवेदन किया गया।
जिसमें ग्राम लोहारीडीह में साहू समाज के युवक प्रशांत साहू की हत्या की पूरी जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे। प्रशांत साहू के माता पिता एवं भाई के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट एवं प्रताड़ित किया गया है जो कि सर्वथा अनुचित है। अतः दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय तथा प्रशांत साहू के माता-पिता एवं भाई को तुरंत रिहा किया जावे। प्रशांत साहू के परिवार को न्याययोचित मुआवजा एवं परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे ताकि उनका परिवार भरण-पोषण कर सके। उक्त मांग नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा एस.डी.एम. भाटापारा को सौंपा गया जिसमें महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने वालो में मुख्यरूप से तहसील कार्य. अध्यक्ष चंद्रप्रकाश साहू, नगर अध्यक्ष राजेश कुमार साहू, सचिव मनीराम साहू, सह सचिव जीत नारायण साव, छात्रावास प्रभारी नभ नारायण साहू, वरिष्ठ संरक्षक सदस्य सुकृत साहू, बाबूलाल साव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमला साहू, युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक रवि साहू, अंकेक्षक मुकेश साहू, भागवत साहू, रामचंद्र साहू, पिलाराम साहू,फलेश साहू,सुखदेव साहू, हुलाश राम साहू,नंदू साहू,संतोष साहू,रमा साहू डॉली साहू,सती साहू,कामना साहू,अमृत साहू,रविशंकर साहू सुरेश साहू,उत्तम साहू,अजय अमृतांशु साहू,महेन्द्र साहू,तुकाराम साहू व अन्य सामाजिक जनों की उपस्थिति रहीं।