भाटापारा। नगर साहू संघ भाटापारा के मनोनीत अध्यक्ष राजेश साहू के साथ उनके पदाधिकारियों का शपथग्रहण नगर साहू छात्रावास भाटापारा में संपन्न हुवा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाटापारा विधायक इंद्र साव, अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने किया ।
नव मनोनित पदाधिकारियो को जिला अध्यक्ष सुनिल साहू ने शपथ दिलवाया।
मुख्यतिथि इंद्र साव ने उपस्थित सामाजिक जनों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दी एवं समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं समाज के उत्थान हेतु कार्य करने एवं समाज में सक्रियता पर बल दिया। जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने संबोधित कर सभी पदाधिकारियों को नवीन दायित्व की शुभकामनाये दिए एवं समाज के एक एक व्यक्ति को साथ लेकर चलने को कहा , संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं लोगों की सक्रिय सहभागिता की बात कही , समाज में सामाजिक व्यवस्था एवं निमावली को पालन करने कहा जिनको जो दायित्व मिला है उनको समाज हित में कार्य करने कहा।
कार्यक्रम को रेवा राम साहू संरक्षक जिला साहू बलौदाबाजार, पूर्व विधायक भाटापारा चैत राम , जीत राम साहू कार्यकारी अध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार ने भी संबोधित एवं स्वगत भाषण नए अध्यक्ष राजेश साहू ने किया ।
इस अवसर पर दिनेश साहू महासचिव जिला साहू संघ बलौदाबाजार, सुशील साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ लवन, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल साहू ,कोषाध्यक्ष जिला साहू संघ राजाराम साहू , जिला युवा प्रकोष्ठ संयोजक रवि साहू, कर्मचारी आधिकारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुरेंद्र साहू, शंकर साहू कार्यकारिणी सदस्य बलौदाबाजार, पन्ना लाल साहू कार्यकरनी सदस्य, जीवन साहू अध्यक्ष साहू छात्रावास बलौदाबाजार, लीलाधर साहू संघठन मंत्री जिला साहू संघ बलौदाबाजार, जिला साहू संघ वरिष्ठ सलाहकार भंवर सिंह साहू,श्रीमती सती साहू प्रचार मंत्री जिला साहू संघ, श्रीमती कमला साहू सयुक्त सचिव, तहसील उपाध्यक्ष भरत साहू, सीताराम साहू अध्यक्ष रोहासी परिक्षेत्र, अर्जुन साहू सचिव रोहांसी परिक्षेत्र,युगल किशोर साहू तहसील उपाध्यक्ष बलौदाबाजार, पारसनाथ साहू सचिव भरसेला परिक्षेत्र, पारसमणि साहू जिला कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ, बलदाऊ साहू अध्यक्ष बलौदाबाजार परिक्षेत्र, सहदेव साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ मोपर, तिहारू साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ मरेगा, सरोज कुमार साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ मटिया, रामखिलावन साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ दामाखेड़ा, सुरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ बलौदाबाजार, हेमलाल साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ दामाखेड़ा, राजेश साहू दामाखेड़ा , अध्यक्ष राजेश साहू , उपाध्यक्ष श्रीमती कल्याणी साहू, कोषाध्याक्ष तिलक साहू, सह सचिव जीत नारायण साव संतोष साहू, किशन साहू, सुकृत साहू, श्रीमती कल्याणी साहू, श्रीमती प्रमाण साहू, श्रीमती हिरमत साहू, श्रीमती रूखमणी साहू, सीता साहू, श्रीमती नीरा देवी साहू, अनूप साहू , पीला राम साहू एवं भारी संख्या में समाज के मौजूद रहे।